(AU)
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को दिल्ली में चुनावी रैलियां करेंगे। शाह प्रत्याशियों के समर्थन के लिए वसंत कुंज और नई दिल्ली क्षेत्र में जनसभा संबोधित करेंगे। जबकि राजनाथ शास्त्री पार्क में मनोज तिवारी और गौतम गंभीर के समर्थन में विशाल जनसभा करेंगे। पार्टी के अनुसार, अमित शाह वसंत कुंज के डीडीए पार्क में बुधवार को दक्षिणी दिल्ली के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी और नई दिल्ली प्रत्याशी मीनाक्षी लेखी के समर्थन में जनसभा करेंगे।
मंगलवार को चुनाव सभा की आयोजन समिति ने तमाम तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। बताया जा रहा है कि चारों ही लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को रैली में शामिल होने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं। सूत्रों की मानें तो आठ मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली में चुनावी रैली करने वाले हैं, हालांकि इसे लेकर पार्टी की ओर से आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है। उधर, हरियाणा की मशहूर कलाकार सपना चौधरी के भाजपा में शामिल होने को लेकर भी मंगलवार रात तक पार्टी ने पुष्टि नहीं की थी।