(DB)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फर्रुखनगर के छात्रों ने भारत सरकार के नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेम वर्क के तहत जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान छात्रों ने अपनी चौपाल कार्यक्रम प्रस्तुत कर शहर वासियों को स्किल इंडिया के लाभ बताये और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने की अपील की। इस मौके पर व्यावसायिक शिक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को जानकारी देना है कि अब सरकारी स्कूल भी निजी स्कूलों से पीछे नहीं है। इस मौके पर हरीश कुमार, पूनम यादव, सेहरुन खान सहित अन्य शिक्षक उनके साथ थे।