(AU)
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एयर स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव व बसपा सुप्रीमो मायावती पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, बालाकोट में एयर स्ट्राइक के समय पाकिस्तान में लोग छाती पीट-पीटकर रो रहे थे, वहीं राहुल, अखिलेश और बहनजी के कार्यालय में मातम था। उनके चेहरे का नूर उड़ गया था। लग रहा था जैसे इनके मौसेरे या चचेरे भाई को मार दिया गया हो। शाह ने रविवार को मोहनलालगंज में कहा कि पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ की बस पर हमला किया तो 56 इंच के सीने वाले मोदी ने सेना को पाकिस्तान के घर में आतंकियों को मार गिराने की छूट दी।