(DJ)
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। इस दौरान शाह राज्य में 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। कोलकता में अमित शाह थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।
अमित शाह सुबह 11 बजे उलबेड़िया लोकसभा क्षेत्र के मोराशाल इंडियन ऑयल प्राइवेट लिमिटेड ग्राउंड, दोपहर 12.45 बजे रामपुरहाट के गोनपुर फुटबॉल मैदान, दोपहर 2.35 बजे कृष्णनागर गवर्नमेंट ग्राउंड तथा शाम 4.20 बजे बर्धवान के उत्सव मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि 23 अप्रैल को तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर मतदान होना है। तीसरे चरण में गुजरात की सभी 26 सीटों पर भी मतदान होगा। बाजपा अध्यक्ष अमित शाह इस बार गांधीनगर लोकसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।