(AU)
पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफफ्ती ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा हमेशा एक ही हैं। उन्होंने कहा कि चाहे वह 2008 में अमरनाथ श्राइन बोर्ड में गुलाम नबी आजाद का वन भूमि हस्तांतरण हो या 2013 में अफजल गुरु की फांसी का मामला। भाजपा के अनुच्छेद 370 को खत्म करने का चुनावी मुद्दे को दोनों दलों ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि माना। महबूबा ने कहा कि पीडीपी जैसी क्षेत्रीय पार्टी ही रियासत के हितों की चिंता करती है। पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार को कहा कि किसी भी धर्म को आतंकी वारदातों के लिए दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए।