पहले दौर में 63.69 फीसदी वोटिंग

0

(AU)

सत्रहवीं लोकसभा के लिए चुनावी महासमर के पहले दौर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर गुरुवार को छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान संपन्न हो गया। केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ. महेश शर्मा, विदेश राज्यमंत्री जनरल वी.के.सिंह, रालोद अध्यक्ष चौ. अजित सिंह, मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह, जयंत चौधरी समेत कुल 96 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया।

2014 के मुकाबले इस बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वोटर कम निकले। 2014 में जहां पहले दौर के चुनाव में इस आठ सीटों पर 65.76 फीसदी मतदान हुआ था वहीं इस बार यह 63.69 फीसदी ही रह गया। मतदान के  दौरान गड़बड़ी के आरोपों व शिकायतों को चुनाव आयोग ने बेबुनियाद बताया है।

पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर संसदीय सीटों के लिए बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले गए। इन संसदीय क्षेत्रों में औसतन 63.69 प्रतिशत वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान का दावा किया है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com