(AU)
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार आठ अप्रैल को जम्मू संभाग में तीन रैलियां कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करेंगे। जम्मू संभाग में जम्मू पुंछ लोकसभा क्षेत्र में दो रैलियां करेंगे और और उधमपुर डोडा लोकसभा क्षेत्र में राजनाथ सिंह की एक रैली होगी। राजनाथ सिंह दोपहर 12 बजे डोडा जिले के भद्रवाह में भाजपा के उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह के समर्थन में रैली करेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे जम्मू-पुंछ लोकसभा क्षेत्र की मढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा के समर्थन में राजनाथ सिंह की रैली होगी। आखिर में केंद्रीय गृह मंत्री पाकिस्तान से सटे आरएस पुरा में शाम साढ़े चार बजे के करीब रैली करेंगे। राजनाथ सिंह की रैलियों को कामयाब बनाने के लिए प्रदेश भाजपा ने ताकत झोंकी हुई है।