Election 2019: राहुल गांधी कल राजस्थान में करेंगे चुनाव अभियान का आगाज

0

(DJ)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत मंगलवार को करेंगे। राहुल गांधी मंगलवार को दो चुनाव सभाओं को संबोधित करने के साथ ही कांग्रेस के शक्ति प्रोजेक्ट के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। राहुल गांधी मंगलवार को सुबह श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद वहां से रवाना होकर दोपहर एक बजे बूंदी में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद राहुल जयपुर आएंगे। यहां वे दोपहर बाद 4 बजे रामलीला मैदान में शक्ति प्रोजेक्ट से जुड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस की चुनावी सभाओं का दौर अब बुधवार से फिर शुरू होगा। उसके बाद अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में प्रतिदिन तीन सभा होगी। बुधवार को चित्तौड़गढ़,पाली के जैतारण और अजमेर के मसूदा में सभा होगी। उसके अगले दिन गुरूवर को उदयपुर के गोगुंदा, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा के बागीदौरा में सभाओं का आयोजन किया जाएगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com