RBI ने यस, ICICI और इलाहाबाद बैंक पर लगाया जुर्माना

0

(Hindustan)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कई तरह के नियमों के पालन में कोताही को लेकर इलाहाबाद बैंक, आईसीआईसीआई (ICICI)  बैंक और यस बैंक पर जुर्माना लगाया है। इसमें इलाहाबाद बैंक पर करीब दो करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई एवं यस बैंक पर एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इलाहाबाद बैंक ने मंगलवार को जानकारी दी कि उस पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना नॉस्ट्रो खातों से जुड़े दिशानिर्देशों का अनुपालन नहीं करने के चलते लगाया गया है। नॉस्ट्रो खाता, ऐसा खाता होता है जो बैंक किसी दूसरे बैंक में विदेशी मुद्रा में रखता है। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक पर एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना वैश्विक संदेश सॉफ्टवेयर ‘स्विफ्ट से जुड़े दिशानिर्देशों के पालन में कोताही को लेकर लगाया गया है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com