(Hindustan)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई में गौरा डांडा में जनसभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा व बसपा का गठबंधन (SP-BSP Alliance) यूपी का विनाश करने के लिए हुआ है। सपा-बसपा के नेता अपने लिए, अपनी जाति के लिए जीते हैं, जबकि भाजपा सरकार देश के लिए जीती है।
सीएम ने कहा कि सपा-बसपा सरकारों में जब नौकरी आती थी तो एक परिवार के लोग झोला लेकर वसूली के लिए निकल पड़ते थे। लूटखसोट होती थीं। आज योग्यता के आधार पर नौकरी मिल रही है। पुलिस भर्ती में एक ही गांव के 39 जवान भर्ती हुए। यदि सपा-बसपा सरकार होती तो ऐसा कभी नहीं हो पाता क्योंकि वे गरीब होने के कारण पैसे नहीं दे पाते। उनकी सरकार में गरीबों का शोषण करने वालों की जगह जेल में है । पिछली सरकारों में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, पर आज हर गरीब की सुरक्षा व नौजवानों को रोजगार की गारंटी देने का काम भाजपा कर रही है। 22 करोड़ लोग इस बार कुंभ स्नान कर चुके हैं, जबकि पहले वहां अराजकता होती थी।