(Hindustan)
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां जिले (Shopian) में बुधवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि शोपियां जिले के मीमेनदान इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। पीटीआई के अनुसार, उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की ओर से गोलीबारी होने के बाद एनकाउंटर शुरू हुआ। अधिकारियों ने जानकारी दी कि अभी तक यह एनकाउंटर जारी है।
बता दें कि इससे पहले रविवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक मुठभेड़ में एक पुलिस उपाधीक्षक, सेना के एक जवान शहीद हो गए थे। इसके अलावा जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी भी मारे गये थे। अधिकारियों ने बताया था कि इलाके में आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी के बारे में पुलिस को खुफिया सूचना मिलने के बाद कुलगाम के तुरिगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई।
अधिकारियों ने बताया कि वहां पहुंचे पुलिस दल पर गोलीबारी की गई जिसमें पुलिस उपाधीक्षक अमन ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सैन्य अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सेना के एक मेजर और दो जवान भी घायल हुए। उन्होंने बताया कि घायल गैर कमीशन प्राप्त अधिकारी हवलदार सोमबीर ने बाद में दम तोड़ दिया।