पाकिस्तान की गीदड़भभकी, बोला- समय और जगह देखकर देंगे जवाब

0

(Hindustan)

भारतीय वायुसेना (IAF) के एलओसी (LoC) पार कर बड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान (Pakistan) की राष्ट्रीय सुरक्षा कमेटी ने पाक प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की अध्यक्षता में बैठक की। पाकिस्तान की शीर्ष सुरक्षा समिति ने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि भारत ने ‘गैरजरूरी आक्रामकता दिखाई है और पाक ने अपनी पसंद के समय और स्थान पर जवाब देने का संकल्प लिया।’

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पाकिस्तान ने कहा कि वह ‘भारत के दावे को पूरी तरह खारिज करता है कि उसने बालाकोट के नजदीक आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया और भारी क्षति पहुंचाई है।’ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सशस्त्र बलों से और पाकिस्तान के लोगों से ‘किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा।’

मालूम हो कि भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 के 12 विमानों ने एलओसी पार कर आतंकी कैंपों पर एक हजार किलो के बम गिराए। इससे वहां मौजूद सभी आतंकी कैंप ध्वस्त हो गए। यह हमला मंगलवार सुबह 3:30 पर किया गया। भारतीय वायुसेना के विभिन्न लड़ाकू विमानों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में पाकिस्तान स्थित कई आतंकवादी समूहों के शिविरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com