(AU)
दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलिन इलाके में रविवार को आधी रात के बाद लगभग डेढ़ बजे मुठभेड़ शुरू हुई। मीडिया रिपोर्ट्स में अभी तक एक मेजर समेत 4 जवानों के शहीद होने की खबर आ रही है जबकि दो से तीन आतंकियों के घिरे होने की सूचना है। पूरे इलाके को घेरकर ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर 55 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ तथा एसओजी की ओर से इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। घेराबंदी सख्त होता देख छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। कुछ देर की फायरिंग के बाद दूसरी ओर से फायरिंग बंद हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इलाके में घेराबंदी सख्त रखी गई है ताकि आतंकी भाग न निकलें।