पुलवामा पर सरकार के साथ राहुल गांधी, कहा- कोई ताकत इस देश को नहीं तोड़ सकती

0

(AU)

पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर गुरुवार को आतंकियों ने हमला किया था। जिसमें 37 जवान शहीद हो गए हैं। इस हमले की देश-विदेश में काफी निंदा सकी गई है। देश के कई बड़े राजनेता इसपर दुख जता चुके हैं और शहीदों के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘यह बहुत भयावह त्रासदी है। आतंकवाद का मकसद हमारे देश को तोड़ना और बांटना है लेकिन मैं यह साफ कहना चाहता हूं कि इस देश को कोई भी शक्ति तोड़ नहीं सकती, बांट नहीं सकती। पूरा विपक्ष अपने सुरक्षा बलों और सरकार के साथ खड़ा है।’

गांधी ने आगे कहा, ‘यह शोक, दुख और सम्मान का समय है। यह हमला हिंदुस्तान की आत्मा पर हमला हुआ है। जिन लोगों ने यह भी किया है उनको यह नहीं लगना चाहिए कि वे इस देश को जरा सा भी चोट पहुंचा सकते हैं। उनको मालूम होना चाहिए कि यह देश इस तरह के हमले को भूलता नहीं है।’ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, ‘आज शोक का दिन है। हमारा देश करीब 40 सशस्त्र बलों के जवानों को खो चुका है और हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य यह है कि हम उनके परिवारों को बताएं कि हम इस समय हम उनके साथ हैं। हम कभी भी आतंकवादी ताकतों से समझौता नहीं करेंगे। मैं आतंक की इस घटना की निंदा करता हूं, हमारी संवेदनाएं शहीद जवानों और उनके परिवारों के साथ हैं।’

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com