(AU)
आज वैलेंटाइन डे के मौके पर मौसम ने अलग करवट ली है। रात से छाए बदरा गुरुवार सुबह बरस पड़े। इससे दिल्ली एनसीआर में मौसम सुहाना हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि हल्की बारिश से हवा की गुणवत्ता में सुधार होने के आसार है। दूसरे पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल के खाड़ी से चलने वाली नम हवाओं के उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों के एक साथ पहुंचने पर अगले दो दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है।
पहले की संभावना थी कि प्यार के रंग के साथ-साथ आज बारिश भिगा भी सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 14 और 15 फरवरी को बारिश होने की संभावना बनी हुई है। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव आ रहा है। कभी आसमान में बादल छा रहे हैं तो कभी धूप निकल रही हैं। 14-15 के बाद मौसम थोड़ा साफ होगा। इसके बाद फिर से मौसम में बदलाव आएगा।