(AU)
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने मजदूरों के बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने मजदूरों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मनधन योजना शुरू की है। इस योजन के तहत 15 हजार रुपए कमाने वाले मजदूर को तीन हजार रुपए हर महीने पेंशन दी जाएगी। पीयूष गोयल ने कहा कि 21 हजार से कम वेतन वाले मजदूरों को 7 हजार रुपये का बोनस मिलेगा। न्यूनतम मजदूरी भी बढ़ाई गई। मजदूरों को कम से कम 1 हजार रुपये और अधिकतम 3,000 रुपये पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि रोजगार के मौके बढ़े हैं। 2 करोड़ ईपीएफओ अकाउंट खोले गए। 10 करोड़ मजदूरों के लिए पेंशन योजना। वहीं जिनका ईपीएफ कटता है उन्हें 6 लाख रुपये का बीमा दिया जाएगा।
पीयूष गोयल ने कहा कि पशुपालन और मत्स्य पालन करने वाले किसानों को ब्याज में 2 प्रतिशत की छूट मिलेगी। फसलों का एमएसपी लागत डेढ़ गुना किया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को मंजूरी। 2 हेक्टेयर तक की जमीन वाले किसान को हर साल 6 हजार रुपये मिलेंगे। किसानों के खाते में 3 किश्तों में पैसे जाएंगे। इसका फायदा 12 करोड़ किसानों को मिलेगा। 1 दिसंबर 2018 से लागू होगी योजना। किसान निधि के लिए 75,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।