बजट 2019: अब तक के यह हुए बड़े एलान

0

(AU)

बजट 2019: अब तक के यह हुए बड़े एलान:-

  • गर्भवती सरकारी महिलाओं के लिए 26 हफ्ते की मैटरनिटी लीव।
  • सैलरी क्लास को बड़ा तोहफा, पीएफ खाताधारकों को मिलेगा 6 लाख का बीमा।
  • 10 करोड़ मजदूरों को 7 हजार रुपये का बोनस, 21 हजार से कम वालों को मिलेगा लाभ। एक हजार रुपये की न्यूनतम पेंशन राशि।
  • 20 लाख हुई ग्रैच्यूटी की सीमा, पहले मिलता था 10 लाख रुपये।
  • राष्ट्रीय गोकुल योजना के लिए 750 करोड़ रुपये का प्रावधान।
  • गायों के लिए राष्ट्रीय कामधेनू योजना
  • हरियाणा में 22वां एम्स खुलने जा रहा है।
  • कमर तोड़ महंगाई की कमर तोड़ दी, वित्तीय घाटा 3.4 फीसदी पर आ गया
Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com