(AU)
सुप्रीम कोर्ट में दायर होने वाली याचिकाओं पर पांच दिन के अंदर सुनवाई का खाका तैयार कर लिया गया है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने बुधवार को यह बात कही। उन्होंने कहा, मैंने मामलों के सूचीबद्ध के लिए नया नियम तैयार कर लिया है। मैं मेंशनिंग से निजात पाना चाहता हूं क्योंकि इसमें बेवजह अदालत का बहुमूल्य समय नष्ट होता है।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में दाखिल होने वाली नई याचिकाओं पर पांच दिनों के भीतर संबंधित पीठ के समक्ष सुनवाई हो जाएगी। अगर पांच दिन में कोई मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध न हो तो वकील रजिस्ट्रार के पास इसका उल्लेख कर सकते हैं और सुनवाई की तारीख ले सकते हैं। मालूम हो कि रोजाना चीफ जस्टिस की कोर्ट में मामले की तत्काल सुनवाई के लिए वकीलों की लाइन लगती है। पद संभालते वक्त चीफ जस्टिस गोगोई ने वकीलों से कहा था सिर्फ फांसी की सजा या घर को गिराने से संबंधित मामलों में ही मेंशनिंग होनी चाहिए।