तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली लौटे शाह

0

(AU)

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपनी खराब सेहत के कारण मंगलवार की शाम को नई दिल्ली लौट गए। आज पश्चिम बंगाल के झारग्राम में निर्धारित रैली में उनके शामिल होने की संभावना नहीं है। हालांकि ममता सरकार ने एक बार फिर भाजपा अध्यक्ष के हेलिकॉप्टर को उतारने की इजाजत नहीं दी है। ये लगातार दूसरी बार है जब अमित शाह के हेलिकॉप्टर को बंगाल में लैंडिंग की इजाजत नहीं मिली है। इससे पहले मालदा में भी ऐसा ही हुआ था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा कार्यकर्ता डीएम कार्यालय के सामने धरना देंगे। पूरी रात पार्टी नेता झारग्राम डीएम को मनाते नजर आए। बताया जा है कि झारग्राम की जिलाधिकारी महिला हैं इसलिए महिला भाजपा कार्यकर्ताओं को आगे किया जा रहा है। महिला मोर्चा की ओर से डीएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। गौरतलब है कि अमित शाह के हेलिकॉप्टर को पहले मालदा में भी उतारने की परमिशन नहीं मिली थी, जिसके चलते अंतिम समय में एक निजी होटल के ग्राउंड में हेलिकॉप्टर को उतारा गया।

उधर, भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘‘अमित शाह बहुत बीमार हैं। उन्हें तेज बुखार है, लेकिन फिर भी उन्होंने मालदा की रैली में हिस्सा लिया। स्वाइन फ्लू की चपेट में आने के बाद अस्पताल में उनका इलाज हुआ था और कुछ दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी।’’
Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com