योगी करेंगे बंगाल में भाजपा की पदयात्रा का नेतृत्व

0

(AU)

स्वाइन फ्लू की चपेट में आकर इलाज के लिए एम्स में दाखिल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अगर समय पर बंगाल के दौरे पर नहीं आ पाते तो उनकी जगह पार्टी की पदयात्रा का नेतृत्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। भाजपा सूत्रों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। पार्टी की पहली पदयात्रा और जनसभा मालदा में 20 जनवरी को होनी है। यहां ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आठ फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक रैली आयोजित करने की भी योजना है।

रथयात्रा का मामला खटाई में पड़ने के बाद भाजपा ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में बडे़ पैमाने पर जनसभाएं और पदयात्राएं आयोजित करने का फैसला किया था। नई रणनीति के तहत पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को फरवरी के पहले सप्ताह राज्य के विभिन्न हिस्सों में कम से कम पांच जनसभाएं संबोधित करनी है। इनमें से पहली जनसभा 20 जनवरी को मालदा में होनी है। लेकिन अचानक स्वाइन फ्लू होने की वजह शाह बुधवार शाम को एम्स में दाखिल हो गए।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com