(AU)
सोमवार की सुबह कोहरे और ठंड ने दिल्ली-एनसीआर की रफ्तार धीमी कर दी। जहां कोहरे की वजह से एक ओर 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे के चलते संचालन बाधित है। दिल्ली एयरपोर्ट से आने और जाने वाली फ्लाइटें देरी से उड़ान भरेंगी या पहुंचेंगी।
वहीं देश के अन्य हिस्सों में भी कोहरे का कहर जारी है। बंगलूरू के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ने वाली और वहां पहुंचने वाली 20 फ्लाइटें सुबह 6 बजे से 9 बजे तक बाधित रहीं। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज सुबह कोहरा ऐसा रहा कि लोगों को 50 मीटर के बाद चीजें देखने में परेशानी हुई।