राफेल विमान सौदे पर विवाद के बीच रक्षा मंत्रालय मानव रहित लड़ाकू विमान ‘एवेंजर्स’ खरीदेगा

0

(Hindustan)

राफेल विमान सौदे पर उत्पन्न विवाद के बीच रक्षा मंत्रालय में इन दिनों मानव रहित लड़ाकू विमानों की खरीद को लेकर तैयारियां चल रही हैं। रक्षा मंत्रालय ने वायु सेना और नौसेना के उन प्रस्तावों पर सैद्धान्तिक सहमति प्रकट की है, जिसमें लड़ाकू विमानों की जगह अत्याधुनिक मानव रहित लड़ाकू विमान ‘एवेंजर्स’ खरीदने का सुझाव दिया गया है। मंत्रालय का मानना है कि लड़ाकू विमानों की कमी दूर करने के लिए यह प्रस्ताव कारगर साबित हो सकता है।

रक्षा मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार मानव रहित विमानों का इस्तेमाल अभी तक निगरानी और खुफिया जानकारियां जुटाने के लिए ही होता था। अमेरिका में बम और मिसाइल दागने वाले मानव रहित विमान भी विकसित किए गए हैं। इनमें वायुसेना के साथ-साथ नौसेना भी दिलचस्पी ले रही है। नौसेना इन विमानों को अपने विमानवाहक पोतों पर तैनाती के लिए उपयुक्त मान रही है। वहीं वायुसेना का तर्क है कि ये विमान वायुसेना में पायलटों और विमानों की भारी कमी को दूर कर सकते हैं। वायुसेना को अगले 7 सालों के भीतर करीब 200 अतिरिक्त लड़ाकू विमान चाहिए।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com