BJP अध्यक्ष अमित शाह ने राजीव प्रताप रूडी को बनाया पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता

0

(Hindustan)

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह(Amit shah) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया। पार्टी ने शनिवार को कहा कि तत्काल प्रभाव से यह नियुक्ति लागू होगी। बिहार से लोकसभा सदस्य रूडी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी को 2014 के आम चुनाव में मात दी थी। पहले भी संगठन में जिम्मेदारी संभाल चुके रूडी महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहे हैं।

रूडी ने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को धन्यवाद। मैं प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार की उपलब्धियों के प्रसार के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर जिम्मेदारी निर्वहन के लिए आशान्वित हूं। राजपूत नेता अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली भाजपा की अगुवाई वाली पहली राजग सरकार में मंत्री रहे हैं और वह मोदी सरकार में भी मंत्रीपद संभाल चुके हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com