ठंड-कोहरे के साथ दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का भी कहर

0

(DJ)

ठंड और कोहरे के साथ दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण भी खतरनाक हो चुका है। रविवार को दिल्ली-एनसीआर में शनिवार से भी ज्यादा प्रदूषण दर्ज किया गया। सोमवार को भी हालात बदतर हैं। वैज्ञानिकों ने कहा, हालात आने वाले दिनों में और भी गंभीर हो सकते हैं।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बताया कि प्रदूषण दिल्ली के सभी 37 मॉनिटरिंग स्टेशन में पीएम 2.5 और पीएम 10 खतरनका स्तर को पार कर गया। रविवार को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 450 दर्ज किया गया। जो शनिवार से भी ज्यादा था। शनिवार के दिन इंडेक्स वैल्यू 421 दर्ज किया गया था।

सीपीसीबी ने लोगों को सलाह दी है कि अस्थमा मरीजों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है। अगले 3 से 5 दिन प्रदूषण से राहत नहीं मिलेगी। मौसम इस समय काफी ठंडा है। इसकी वजह से हालात बिगड़े हुए हैं। इसके बाद सीपीसीबी ने ईपीसीए को सुझाव दिया कि सिविक एजेंसी अपने मौजूदा कदमों को सख्ती से उठाए।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com