(AU)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुहर के बाद बृहस्पतिवार देर रात भोपाल में हुई विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया। बैठक में सीएम पद के दूसरे दावेदार ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। इससे पहले राहुल के घर दिनभर चली मैराथन बैठक में कमलनाथ के नाम पर सहमति बनी थी। हालांकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सीएम पद के दावेदारों के अड़ने की वजह से नामों का एलान नहीं हो सका। इन दोनों राज्यों के सीएम के नाम की घोषणा शुक्रवार को दोनों राज्यों के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद की जाएगी।
इससे पहले राहुल के आवास पर सुबह से देर रात तक सीएम के नामों के चयन को लेकर कई दौर की बैठकें हुईं। बारी-बारी से दावेदारों समेत पर्यवेक्षकों, प्रभारियों और नेताओं से रायशुमारी के साथ-साथ प्रियंका वाड्रा की मान मनौव्वल के बाद यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका व सोनिया ने ज्योतिरादित्य को कमलनाथ के नाम पर राजी कराया। कमलनाथ और सिंधिया दिल्ली से भोपाल स्थित कांग्रेस मुख्यालय रात करीब पौने 11 बजे पहुंचे। रात 11.10 बजे केंद्रीय पर्यवेक्षक एके एंटनी ने 72 वर्षीय कमलनाथ के नाम का एलान किया।