(Hindustan)
नीति आयोग ने अगले साल दीपावली को स्मॉग (धूल-धुआं और अन्य प्रदूषक तत्व) मुक्त बनाने की तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। आयोग स्मॉग से प्रभावित राज्यों में इंडस्ट्री को वैकल्पिक ईंधन जैसे सीएनजी और सौर ऊर्जा चालित करने का खाका तैयार कर रहा है। आयोग के सूत्रों की मानें तो अप्रैल 2019 से ही इसका कार्य शुरू हो जाएगा। दरअसल, नीति आयोग ने पिछले साल औद्योगिक संगठन सीआईआई के साथ मिलकर कई दौर की कार्यशाला की और हितधारकों से स्मॉग पर लगाम के लिए इनपुट मांगा था। फिलहाल आयोग उस इनपुट का अध्ययन कर रहा है और उसी इनपुट के आधार पर गाइडलाइन के लिए सुझाव तैयार कर रहा है। ये सुझाव स्मॉग प्रभावित इलाकों में प्राथमिकता से लागू किए जाएंगे। बाद में इनकी सफलता को देखकर पूरे देश में भी लागू किए जाएंगे। ये सुझाव जनवरी 2019 तक तैयार करके केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को भेज दिए जाएंगे। इन सुझावों के आधार पर व्यापक नीति बनाकर मंत्रालय स्मॉग से प्रभावित राज्यों को गाइडलाइन भेजेगा।