(DJ)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देश के 129 जिलों के लिए सिटी गैस वितरण (सीजीडी) परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। सीजीडी के लिए हाल में संपन्न नौवें बिडिंग राउंड में इन परियोजनाओं का आवंटन किया गया था। पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि देश के 19 राज्यों के प्रत्येक ज्यॉग्रैफिकल एरिया (जीए) के लिए अधिकृत कंपनी भी स्थानीय स्तर पर अपने-अपने आयोजन करेगी। पेट्रोलियम एंड नैचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (पीएनजीआरबी) द्वारा हाल में आवंटित इन परियोजनाओं के जरिये 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में देश की आधी आबादी तक गैस पहुंचाई जाएगी।
बयान में कहा गया है कि इस आयोजन में प्रधानमंत्री देश के 14 राज्यों के 124 जिलों में 50 नए जीए के लिए दसवें सीजीडी बिडिंग राउंड को भी लांच करेंगे। सीजीडी नेटवर्क का विकास करने से स्वच्छ रसोई गैस, पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) और वाहन ईधन कंप्रैस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) की उपलब्धता बढ़ेगी।