(DJ)
विधानसभा भंग होने के साथ ही सूबे में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गुरुवार को आगे की रणनीति तय कर ने के लिए पार्टी की बैठक बुलाई है। प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना की अध्यक्षता में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में जम्मू- कश्मीर के राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी। यह तय है कि विधानसभा भंग करने के मुद्दे पर कश्मीर केंद्रित पार्टियां राजनीति गर्माएंगी। राज्यपाल ने विधानसभा को उस समय भंग किया है जब राज्य में कश्मीर केंद्रित पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के साथ मिलकर सरकार बनाने की तैयारी कर ली थी।
सूत्रों के अनुसार बुधवार को बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में प्रदेश भाजपा लगातार पार्टी हाईकमान के संपर्क में थी। बुधवार को रैना ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व राष्ट्रीय महासचिव राम माधव से बात की। देर शाम राजभवन ने विधानसभा भंग करने का आदेश जारी कर सरकार बनाने की सरगर्मियों पर विराम लगा दिया। राजभवन के फैसले से पहले दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए रविंद्र रैना ने कहा कि कश्मीर केंद्रित पीडीपी द्वारा कांग्रेस व नेशनल कांफ्रेंस के साथ मिलकर सरकार बनाने की दिशा में उठाया जा रहा कदम न सिर्फ जम्मू अपितु हिंदू विरोधी है।