दिल्ली की कोर्ट में पेश होंगे लालू प्रसाद यादव

0

(Hindustan)

आईआरसीटीसी स्कैम मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज (सोमवार) दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होंगे। उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से होगी। वहीं, इस मामले में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को पहले ही जमानत मिल चुकी है।

इससे पहले राबड़ी देवी रविवार को पटना एयरपोर्ट से दोपहर बाद फ्लाइट से दिल्ली आई थीं। राबड़ी देवी ने रविवार को नई दिल्ली रवाना होने के पहले पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने लालू परिवार की निगरानी किए जाने के सवाल पर नाराजगी जताई। पिछले दिनों सीएम हाउस में लगे कैमरे का रुख नेता प्रतिपक्ष के आवास की ओर होने को लेकर राजद ने सवाल उठाए थे।

उन्होंने कहा कि कहा कि हमलोग जनता की निगरानी में हैं, कैमरा लगाने वाले लगाएं। इसके अलावा राबड़ी देवी ने आरजेडी प्रमुख और अपने पति लालू प्रसाद की लगातार बिगड़ती सेहत को लेकर भी काफी चिंतित दिखीं। उन्होंने कहा कि लालू जी की सेहत काफी खराब है। हालांकि तेजप्रताप यादव के मसले पर उन्होंने चुप्पी साधे रखी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com