(AU)
दस रुपये के बाद अब पहली बार 75 रुपये का सिक्का 30 दिसंबर को लोगों के सामने होगा। केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा पोर्ट ब्लेयर में पहली बार तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ पर 75 रुपये का सिक्का जारी करने का एलान किया है। वित्त मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। 44 मिमी साइज का यह सिक्का चार धातुओं का बना होगा और इस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा सेल्यूलर जेल में तिरंगे को सलामी देते हुए का चित्र होगा। सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा और इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा और 5-5 फीसदी निकल व जिंक धातु होगी।