(AU)
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन पर निशाना साधे हुए वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) को ऐतिहासिक कर सुधार करार दिया। उन्होंने कहा कि जीएसटी से महज दो तिमाही के लिए ही विकास दर प्रभावित हुई थी। दरअसल, राजन ने कहा था कि जीएसटी लागू करने से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) बुरी तरह प्रभावित हुआ था। जेटली ने रविवार को राजन का नाम लिए बिना कहा कि जीएसटी की बदौलत ही विकास दर 7 फीसदी, फिर 7.7 फीसदी और पिछले तिमाही में 8.2 फीसदी तक पहुंची। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की 100वीं सालगिरह के मौके पर वित्त मंत्री ने कहा कि पिछली तिमाही में मिली विकास दर 2012 से 2014 के बीच विकास दर में बढ़ोतरी की 5-6 फीसदी की दर से कहीं अधिक है।
जेटली ने कहा कि बैंकिंग सिस्टम को मजबूत करने के लिए और विकास दर को सहयोग देने के लिए फंसे र्ज (एनपीए) को घटाना पड़ेगा। इसके लिए विभिन्न तरीके अपनाए जा रहे हैं और प्रयोग निश्चित तौर पर सफलता दिलाते हैं। उन्होंने बाजारों में नकदी प्रवाह का संतुलन बनाए रखने के लिए भी बैंकिंग प्रणाली को मजबूत करने की जरूरत बताई।