फिर सत्ता में आए तो घुसपैठियों को चुन-चुन कर भगाएंगे : शाह

0

(AU)

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को हैदराबाद में 2019 के आम चुनाव का बिगुल फूंक दिया। यहां युवा महाधिवेशन में भाजपा अध्यक्ष ने युवाओं से आह्वान किया कि अगली बार भी केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनवा दें, तो देश भर से घुसपैठियों को चुन-चुन कर भगाएंगे। अमित शाह ने अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर प्रहार करते हुए सभी राज्यों में कांग्रेस की हार और भाजपा के विस्तार की चर्चा की। दरअसल असम में नेशनल सिटिजन रजिस्टर (एनसीआर) के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इसे भाजपा सरकार ही लेकर आई और 40 लाख से ज्यादा लोगों को घुसपैठिया चिह्नित किया।

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा मसला है और इससे समझौता नहीं किया जा सकता। अमित शाह ने हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनके डर से केसीआर सरकार ने ‘हैदराबाद लिबरेशन डे’ मनाना छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि हैदराबाद वह स्थान है जहां से सरदार बल्लभ भाई पटेल ने पूरे भारत को एक करने का एलान किया था और निजाम को दुम दबा कर भागना पड़ा था।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com