आज फिर घटे तेल के दाम

0

(AU)

पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार गिरावट जारी है। मंगलवार को छठे दिन भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 10 पैसे और डीजल की कीमतों में 7 पैसे की कटौती हुई है। अब राजधानी में पेट्रोल की कीमत 81.34 रुपये और डीजल की कीमत 74.85 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

वहीं, मुंबई में भी तेल की कीमतों में क्रमश: 10 पैसे और 8 पैसे की कटौती हुई है। मुंबई में अब पेट्रोल की कीमत 86.81 रुपये और डीजल की कीमत 78.46 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 30 पैसे और डीजल के दामों में 27 पैसे की कटौती की गई थी। हालांकि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अभी भी 81 रुपये के पार बनी हुई है।

बता दें कि पिछले हफ्ते गुरुवार से लगातार तेल के दामों में गिरावट दर्ज की जा रही है। 18 अक्तूबर से अब तक पेट्रोल के दाम 1.39 रुपये गिरे हैं, जबकि डीजल के दामों में 77 पैसे की कटौती हुई है। इससे पहले, पांच अक्टूबर को भी तेल के दाम 2.50 रुपये प्रति लीटर कम हुए थे। सरकार ने उत्पाद शुल्क में 1.50 रुपये लीटर की कटौती की थी, जबकि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों से प्रति लीटर एक रुपये की कटौती करने को कहा था। इसके अलावा विशेषकर भाजपा शासित राज्यों ने भी स्थानीय बिक्री कर या वैट में 2.50 रुपये प्रति लीटर की ही कटौती की थी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com