आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर राजनाथ सिंह, सुरक्षा स्थिति की करेंगे समीक्षा

0

(AU)

गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज रियासत के दौरे पर रहेंगे। इस मौके पर वह राज्य की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा तथा विभिन्न दलों के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। उनके इस एक दिवसीय दौरे को लेकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक गृहमंत्री इस दौरे के बीच राज्यपाल सत्यपाल मलिक, पुलिस तथा सुरक्षाबलों के शीर्ष अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। इस दौरान वह खासतौर पर घाटी और पाकिस्तान के साथ लगती सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। गृह मंत्री के जम्मू-कश्मीर के दौरे से एक दिन पहले पाकिस्तानी बैट हमले में तीन जवान शहीद हो गए।

गृह मंत्री का जम्मू-कश्मीर का दौरा शहरी स्थानीय निकाय चुनाव खत्म होने के बाद हो रहा है। रियासत में पंचायत चुनाव का बिगुल भी बज गया है। नौ चरणों में होने वाले चुनाव के लिए पहले चरण का नामांकन मंगलवार से शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। इन चुनावों का राज्य की दो प्रमुख पार्टियां नेशनल कांफ्रेंस व पीडीपी बहिष्कार कर रही हैं। इस दौरे के दौरान गृहमंत्री पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं। प्रतिनिधिमंडल भी उनसे मुलाकात करेंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com