(AU)
उत्तर प्रदेश में बड़ा रेल हादसा हुआ है। रायबरेली में न्यू फरक्का मेल डिरेल हो गई है। ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरने की खबर है। हादसे में अब तक 4 यात्रियों की मौत की खबर है। अभी मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। सैकड़ों यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर राहत और बचाव का कार्य शुरू हो गया है।
जानकारी के अनुसार, रायबरेली से 6 किलोमीटर दूर हरिचंदपुर रेलवे स्टेशन पर मालदा टाउन से बरेली आ रही न्यू फरक्का मेल सुबह करीब साढ़े चार बजे डिरेल हो गई। ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि ट्रेन के डिब्बे लाइन से उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों की संख्या सैकड़ों में बताई जा रही है। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।