पीएम मोदी को आज मिलेगा चैंपियंस ऑफ अर्थ अवॉर्ड

0

(AU)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को यहां एक विशेष समारोह में संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवार्ड’ ग्रहण करेंगे। मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैकरों को उनके अनुकरणीय नेतृत्व और जलवायु परिवर्तन व टिकाऊ विकास पर उनकी पैरोकारी के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया है।

संयुक्त राष्ट्र के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 26 सितंबर को न्यूयार्क में 73वें आमसभा की बैठक के इतर इस पुरस्कार की घोषणा की गई थी। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस दोनों को यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। यह पुरस्कार सरकार के नेताओं, सिविल सोसाइटी और निजी क्षेत्र के ऐसे लोगों को दिया जाता है, जिनके काम से पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com