गंगा संरक्षण अभियान से जुडने को युवाओं का आह्वान

0

(AU)

राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी) में गंगा संरक्षण अभियान के तहत गंगा प्रहरी की भूमिका पर चर्चा की गई। इस मौके पर युवाओं से नमामि गंगे परियोजना से जुड़कर गंगा की स्वच्छता में योगदान करने का आह्वान किया गया। मंगलवार को कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा. प्रताप सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर देवप्रयाग के गंगा प्रहरी दल प्रमुख अरविंद जियाल ने युवाओं को अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गंगा क्षेत्र के युवा स्वेच्छा से इस अभियान से जुड़कर स्थानीय लोगों को गंगा की स्वच्छता, जीवंतता व नदी से मिलने वाले लाभों के प्रति जागरूक कर सकते हैं।

भारतीय वन्यजीव संस्थान के मार्गदर्शन में गंगा प्रहरी गंगा की जैव विविधता को बचाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कौशल विकास प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्राप्त गंगा प्रहरियों का डाटा बेस राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन व अन्य एजेंसियों को दिया जाएगा। गंगा प्रहरियों को रोजगार के लिए विभिन्न विभागों से जोड़ने की प्रक्रिया भी चल रही है। गंगा प्रहरी दीपक बेडवाल ने बाल गंगा प्रहरी बनाने में सभी से सहयोग करने को कहा। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डा. बिष्ट , डा. दिलीप सिंह, डा. आशुतोष जगवाण, डा. अर्चना नौटियाल, डा. अंकिता बोरा व नरेश लाल आदि ने विचार रखे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com