यूपी ने उत्तराखंड को आवंटित कर्मचारियों के बकाया पेंशन देने पर दिखाई हरी झंडी

0

(Hindustan)

उत्तराखंड के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। यूपी ने उत्तराखंड को आवंटित कर्मचारियों के बकाया पेंशन देने पर हरी झंडी दे दी है। बाकायदा बजट में इसका प्रावधान भी कर दिया है। यूपी से उत्तराखंड को आवंटित कर्मचारियों के बकाया पेंशन का मसला काफी सालों से लंबित चल रहा था। पिछले दिनों यूपी और उत्तराखंड के मुख्य सचिवों के बीच इस मसले पर बैठक भी हुई थी। यूपी से कर्मचारियों की बकाया पेंशन न मिलने से उत्तराखंड पर अनावश्यक वित्तीय बोझ पड़ रहा था। पेंशन के रूप में बकाया यह राशि  ब्याज समेत अब 1000 करोड़ से अधिक पहुंच चुकी है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि यूपी के जो कर्मचारी उत्तराखंड में ही रिटायर हुए थे, उनकी पेंशन का भुगतान भी राज्य सरकार ही कर रही है। सोमवार को उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने लखनऊ कालीदास मार्ग स्थित आवास में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट की। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की पेंशन का बकाया भुगतान का मसला भी उठाया। योगी ने सीएम त्रिवेंद्र को बताया कि यूपी से उत्तराखंड को जो कर्मचारी आवंटित हुए थे, उनकी बकाया पेंशन देने का प्रावधान बजट में कर दिया है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com