भाजपा महाकुंभ में बोले मोदी, क्या दूसरे देश तय करेंगे हिंदुस्तान का पीएम

0

(DJ)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि 125 साल की कांग्रेस की स्थिति यह हो गई कि पराजय के भय से गठबंधन के लिए छोटे-छोटे दलों के पैर पकड़ रही है।

देश में जब गठबंधन की संभावना नहीं दिखी तो विदेश जाकर मेरे खिलाफ गठबंधन किए जा रहे हैं। अब क्या दूसरे देश तय करेंगे कि हिंदुस्तान का पीएम कौन बनेगा? उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से देश को बचाना है। इस दौरान उन्होंने चुनावी शंखनाद करते हुए कार्यकर्ताओं को अपना बूथ मजबूत करने का मंत्र दिया। मोदी ने महागठबंधन, वोट बैंक की राजनीति, अगड़े-पिछड़े का भेद और तीन तलाक जैसे मुद्दे पर भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। बोले, बोझ हो गई कांग्रेस ने सत्ता के साथ संतुलन ही खो दिया है। विकास पर बहस के बजाय मुझे गाली देने और कीचड़ उछालने में लगे हैं , लेकिन जितना कीचड़ उछालेंगे, कमल उतना ही खिलेगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com