प्रधानमंत्री मोदी आज से करेंगे ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की एक और शुरुआत

0

(AU)

स्वच्छता कार्यक्रम के नए पखवाड़े की शुरुआत शनिवार से होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम का शुभारंभ देश के 18 अलग-अलग जगहों से करेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री तमाम हस्तियों और राज्यों का सहयोग मांगा है। जिन राज्यों में यह कार्यक्रम लांच होने जा रहा है उनमें मेहसाणा (गुजरात), डिब्रूगढ़ (असम), बिजनौर, फतेहपुर, नोएडा (उप्र), सिक्किम, कोयंबटूर, सलेम (तमिलनाडु), दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़), पटना साहिब (बिहार), अजमेर, माउंट आबू (राजस्थान), राजगढ़ (मप्र), सिमडेगा (झारखंड), कोच्चि (केरल), रेवाड़ी (हरियाणा) के अलावा बंगलूरू और मुंबई शामिल हैं।

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को फतेहपुर जाएंगे। योगी सुबह साढ़े नौ बजे फतेहपुर के हसनापुर सानी में प्रधानमंत्री के साथ स्वच्छता ही सेवा विषय पर वीडियो कांफ्रेसिंग करेंगे। इसके बाद 10.30 बजे ग्राम हसनापुर में श्रमदान करेंगे। योगी 11 बजे हसनापुर सानी प्राथमिक विद्यालय में समीक्षा बैठक करेंगे। फतेहपुर के कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना हो जाएंगे। जहां उनकी विदेश मंत्री के साथ बैठक प्रस्तावित है।राजधानी में भाजपा का 18 दिवसीय लोक सेवा अभियान शनिवार से शुरू होगा। अभियान के तहत दिल्ली के 280 मंडलों में भाजपा कार्यकर्ता नागरिक संगठनों के साथ प्रधानमंत्री का स्वच्छता संदेश सुनेंगे। अलग-अलग इलाकों में अटल काव्यांजलि कार्यक्रम होंगे।
Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com