रेलमंत्री पियूष गोयल आज लखनऊ में मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात

0

(DJ)

रेल मंत्री पीयूष गोयल मंगलवार को लखनऊ में होंगे। वह सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। दोपहर बाद वह गोमतीनगर स्टेशन आएंगे। यहां वह गोमतीनगर को विश्वस्तरीय बनाने की 1800 करोड़ रुपये की योजना की समीक्षा करेंगे।

रेलमंत्री मंगलवार सुबह 6:35 बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए विमान से रवाना होंगे। लखनऊ एयरपोर्ट पर सुबह 7:45 बजे पहुंचने के बाद वह मुख्यमंत्री आवास जाएंगे। यहां सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश में रेलवे की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। इस मौके पर उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

वह शिक्षक दिवस के अवसर पर सीएमएस के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भी रहेंगे। दोपहर 12:50 बजे रेलमंत्री गोमतीनगर स्टेशन पहुंचेंगे। यहां नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन (एनबीसीसी)और अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर वह पूरे प्रोजेक्ट की प्रगति को लेकर समीक्षा करेंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com