(Hindustan)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिवसीय दौरे पर 2 सितंबर रविवार को गोरखपुर आएंगे। 02 सितंबर को वे बीआरडी मेडिकल कालेज में 87.25 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम के साथ केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद्र गहलोत भी शामिल होंगे। जिला प्रशासन से सीएम कार्यालय से संकेत मिलने के बाद आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि इस कार्यक्रम को लेकर अधिकृत सूचना नहीं आई है।
लोकार्पण एवं शिलान्यास का कार्यक्रम 16 अगस्त को ही मेडिकल कालेज एवं गोरखपुर क्लब में आयोजित किया गया था। लेकिन आयोजन के दिन ही भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया। लिहाजा मुख्यमंत्री को वापस दिल्ली जाना पड़ा। अब पुन: 02 सितंबर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर आ रहे हैं। जिला प्रशासन 2 सितम्बर को मेडिकल कालेज में लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गया है। मुख्यमंत्री यहां 29.68 करोड़ की 9 परियोजनाओं का शिलान्यास और 57.57 करोड़ की 27 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। बसेरा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाबी प्रदान करने के साथ बीआरडी मेडिकल कालेज में सीआरसी के लिए भूमिपूजन और नवनिर्मित 108 बेड के रैन बसेरे का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 फरवरी को लखनऊ रवाना होंगे।