पीएम मोदी ने फिर छेड़ी एक साथ चुनाव की बहस, कहा- यह लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत है

0

(DJ)

एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर चर्चा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से आगे बढ़ाया है। एक साथ चुनाव कराने पर बहस को लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत बताते हुए मोदी ने कहा कि यह अटलजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदला था। रविवार को रक्षाबंधन के दिन ‘मन की बात’ कार्यक्रम में महिला सम्मान के प्रति केंद्र के कदमों का उल्लेख करते हुए उन्होंने सरकार की कुछ उपलब्धियां भी गिनाई। ‘मन की बात’ का यह 47वां संस्करण था। एक साथ चुनाव के एजेंडे पर मोदी लगातार बोलते रहे हैं।

यही कारण है कि हाल में जब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने विधि आयोग को पत्र लिखकर इसका समर्थन किया था, तो उसे नवंबर में ही 11 राज्यों के चुनाव कराने की मंशा के रूप में देखा गया था। उस अटकल को खैर पार्टी ने ही खारिज कर दिया था, लेकिन यह तय है कि भाजपा इस मुद्दे को आखिरी मुकाम तक लाने की हर कोशिश करेगी। अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में मोदी जनता की मांग पर अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में बात कर रहे थे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com