(AU)
योगी सरकार प्रदेश में 44 नए अटल बिहारी वाजपेयी इंटर कॉलेज खोलेगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपना प्रस्ताव दे दिया है। अनुपूरक बजट में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश की कोई भी तहसील या विधानसभा क्षेत्र इंटर कॉलेज से वंचित नहीं रहेगा। प्रदेश में अभी 199 राजकीय कन्या, 359 राजकीय इंटर और 166 पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श इंटर कॉलेज चल रहे हैं, लेकिन करीब 44 तहसील और विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां एक भी राजकीय इंटर कॉलेज नहीं है।
विभाग ने अनुपूरक बजट में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से 44 नए इंटर कॉलेज खोलने का प्रस्ताव दिया है। इसके लिए सरकार से 77 करोड़ रुपये मंजूर करने का आग्रह किया है। इसके अलावा विभाग ने अनुपूरक बजट के लिए 156.78 करोड़ रुपये के अन्य प्रस्ताव भी दिए हैं।