(AU)
क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान आज पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में हुए एकतरफा चुनाव में इमरान ने विपक्षी (पीएमएल-एन) उम्मीदवार शाहबाज शरीफ को एकतरफा मुकाबले में हराया।
इमरान को 176 वोट मिले जबकि उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी शाहबाज को 96 मत हासिल हो सके। 65 वर्षीय इमरान खान को वजीर-ए-आजम बनाने के लिए कई छोटे दलों का सियासी समर्थन हासिल है। इस बीच इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान पहुंच गए हैं। वे इमरान को तोहफे के रूप में पश्मीने का शॉल भेंट लेकर गए है। सिद्धू के पास 15 दिनों का वीजा है।