मंत्रोच्चार के बीच दत्तक पुत्री नमिता ने दी अटल बिहारी वाजपेयी को मुखाग्नि

0

(AU)

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को अाज स्मृति स्थल पर  उनकी दत्तक पुत्री नमिता ने मुखाग्नि दी। अटल जी के अंतिम संस्कार के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कैबिनेट के मंत्री, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

इससे पहले सेना की एक विशेष गाड़ी पर वाजपेयी की अंतिम यात्रा निकाली गई। तीनों सेनाओं की एक संयुक्त टुकड़ी उनके पार्थिव शरीर को लेकर निकली। अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग अटल बिहारी अमर रहे की नारा लगाते हुए चल रहे थे। अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा स्मृति स्थल पहुंची।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com