आज छत्तीसगढ़ की चुनावी पिच परखेंगे राहुल गांधी, आदिवासियों पर होगी नजर

0

(DJ)

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं को 80 साल बाद शुक्रवार को नया प्रदेश कार्यालय मिलेगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ‘राजीव भवन’ का लोकार्पण करेंगे। राहुल यहां पार्टी नेताओं के साथ राज्य की चुनावी तैयारियां परखेंगे। राहुल गांधी आज दोपहर 2.20 बजे नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगे और शाम 7.40 की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। उनका पूरा कार्यक्रम नए प्रदेश कार्यालय में ही होगा। चार घंटे में पार्टी के लिए चुनावी पिच तैयार करने का काम करेंगे।

इस बीच वे तीन सेक्टर के प्रमुख लोगों से मिलेंगे और प्रदेश में कांग्रेस की जमीन टटोलने की कोशिश करेंगे। पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों और विधायकों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। वह आदिवासी विभाग के जंगल सत्याग्रह को ध्वज दिखाएंगे। जंगल सत्याग्रह आदिवासी बहुल 85 ब्लॉक में किया जाएगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com