कानपुर-लखनऊ हाईवे आठ लेन का काम जल्द होगा शुरू

0

(Hindustan)

कानपुर-लखनऊ हाईवे आठ लेन करने और झकरकटी समानांतर फ्लाईओवर निर्माण की कवायद जल्द शुरू होगी। दिल्ली में गुरुवार को मुलाकात के दौरान कैबिनेट मंत्री सतीश महाना को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह आश्वासन दिया। महाना ने लखनऊ राजमार्ग पर दिनोंदिन बढ़ रहे वाहनों के लोड की बात कही तो गडकरी ने काम शुरू कराने का वादा किया।

गुरुवार को दिल्ली स्थित केंद्रीय भूतल परिवहन परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे सतीश महाना ने बताया कि शहर की अन्य सड़कों को बनाने को लेकर भी चर्चा हुई। कानपुर-लखनऊ हाईवे आठ लेन होने से आमजन को बड़ी राहत होगी। इसके अलावा कानपुर से लखनऊ पहुंचने का समय भी कम हो जाएगा। शहर आगमन पर नमामि गंगे के चल रहे सभी प्रोजेक्टों की गडकरी समीक्षा भी करेंगे। लखनऊ राजमार्ग पर रोजाना लाखों भारी, हल्के और दोपहिया वाहन निकलते हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com