(AU)
एक समय था, जब निवेशक यूपी की कार्य संस्कृति से परेशान होकर प्रदेश को छोड़कर जाने के तैयार थे। पर, आज वे न सिर्फ अपने पुराने प्रोजेक्ट को विस्तार दे रहे हैं बल्कि नए प्रोजेक्ट भी लगा रहे हैं। ये बातें रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही। वह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में फरवरी में हुए 4.68 लाख करोड़ के एमओयू में से 60 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह यूपी को निवेश का सबसे बड़ा इंजन बनाकर देश के विकास में लगाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी ने निवेश समारोह पर सवाल उठाने वाली सपा व बसपा पर पलटवार भी किया। उन्होंने पूर्व में सैमसंग, एलजी व टीसीएस जैसी कंपनियों के यूपी से बाहर जाने वाली स्थितियों का जिक्र करते हुए कहा कि आज ये कंपनियां यहां से जाने के बजाय अपने प्रोजेक्ट को विस्तार देने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के पांच साल के कार्यकाल में उद्यमियों ने महज 50 हजार करोड़ और बसपा के शासनकाल में 57 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया था। जबकि आज प्रधानमंत्री उनकी सरकार के एक साल के प्रयासों से इंवेस्टर्स समिट के पांच महीने के भीतर ही 60 हजार करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं। इतना ही नहीं, 50 हजार करोड़ की परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं। जल्दी ही इनकी भी शुरुआत होगी।