(Hindustan)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर लखनऊ आएंगे। इस दौरान वह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले कार्यक्रम में 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के उद्योगों की नींव रखेंगे। इसके तहत 81 परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी और इनमें तकरीबन दो लाख युवाओं को रोजगार देने के अवसर पैदा होंगे। प्रदेश के मुख्य सचिव व औद्योगिक विकास आयुक्त डा. अनूप चंद्र पाण्डेय ने बताया कि फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया था। उस दौरान प्रदेश सरकार ने करीब 4.68 लाख करोड़ से ज्यादा के निवशे समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे।
इन समझौतों की जमीनी स्तर पर उतारते हुए प्रदेश सरकार ने ऐसी 81 परियोजनाओं का चयन किया। इनके जरिये विभिन्न क्षेत्रों जैसे भारी उद्योगों, फूड प्रोसेसिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, हाउसिंग, सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों, डेयरी, पर्यटन, पशुपालन आदि में 60 हजार करोड़ के निवेश को मंजूरी दी गई। पाण्डेय ने बताया कि इन सभी परियोजनाओं से प्रदेश के दो लाख युवाओं के लिए नौकरियों के मौके मिलेंगे। उन्होंने कहा कि मात्र पांच महीने में ही प्रदेश सरकार ने औद्योगिक निवेश के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाए हैं। तमाम सुधार किए हैं जैसे हर क्षेत्र के लिए विशेष नीतियां बनाईं गईं।
निवेश के लिए प्रक्रिया में सुधार किया गया। इसी का नतीजा रहा है कि प्रदेश सरकार ने फरवरी में हुई इवेस्टर्स समिट में आए प्रस्तावों में से लगभग करीब 14 फीसदी निवेश को जमीनी स्तर पर उतार दिया। इसके लिए प्रदेश सरकार ने उन उद्योगपतियों को व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर बुलाया जिन्होंने प्रदेश में निवेश की रुचि दिखाई थी।